कांग्रेस महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के यूपी दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। वह अब 17 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगी जबकि पहले उन्हें 15 को ही आना था।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने बताया कि प्रियंका प्रयागराज से वाराणसी तक की यात्रा स्टीमर से करेंगी। चुनाव आयोग से आवेदन पर मंजूरी मिलते ही कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी जा सकती है। उधर, माना जा रहा है कि इस दौरे के साथ ही प्रियंका प्रयागराज से यूपी में चुनाव प्रचार की आगाज करेंगी।
राजबब्बर ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रियंका नदी किनारे के गांवों में रहने वाले लोगों की वेदना व पीड़ा सुनेंगी। प्रियंका प्रयागराज में आनंद भवन भी जा सकती हैं। वह मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी की दर्शन भी कर सकती हैं। साथ ही वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन कर सकती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal