प्रश्नपत्र की हुई चोरी- 12वीं के फिजिक्स और कम्‍प्‍यूटर साइंस का पेपर किया गया रद्द

मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (hp board) ने 12वीं कक्षा का फिजिक्स और कम्‍प्‍यूटर साइंस का पेपर रद्द कर दिया है. दरअसल इन प्रश्न पत्रों की चोरी होने के सबूत मिलने के बाद पेपर को रद्द करने का फैसला लिया गया है.

सीबीएसई बोर्ड में 2017-18 सत्र से नहीं होगी इन वोकेशनल विषयों की पढ़ाईप्रश्नपत्र की हुई चोरी- 12वीं के फिजिक्स और कम्‍प्‍यूटर साइंस का पेपर किया गया रद्दबताया जा रहा है की किन्‍नौर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, निचार में फिजिक्‍स और कंप्यूटर साइंस सब्‍जेक्‍ट के पेपर चोरी हो गए. फिजिक्‍स का पेपर 14 मार्च तथा कंप्यूटर साइंस का पेपर 21 मार्च को होना था. स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले की जानकारी एचपीबीओएसई को दी.

बताया जा रहा है की किन्नौर के डीसी नरेश कुमार ने निचार स्कूल के प्रिसिंपल, सुपरिटेंडेंट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट व चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले में भागा नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है.

बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आज से करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने राज्य विधानसभा में इस संबंध में अपना बयान भी दिया. उन्होंने सदन को बताया कि विद्यालय में अलमारी का डबल लॉक टूटा हुआ था और हर विषय के 60 पेपर और कुछ आंसरशीट भी गायब थीं.

मुख्यमंत्री ने कहा, सभी 1846 केंद्रों में दो विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई है और एक विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com