प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अगस्त को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को लॉन्च करेंगे। एक अधिकारी ने बताया है कि इसके बाद हर जिले में कम से कम एक शाखा होगी जो ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय सेवाओं पर फोकस करेगा।
संचार मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने आईपीपीबी को लॉन्च करने के लिए 21 अगस्त तक समय दिया है। इनमें से बैंक की दो शाखाएं पहले से ही ऑपरेशनल हो चुकी हैं। शेष 648 शाखाएं देश भर में हर जिले में लॉन्च होगी। अधिकारी ने कहा कि IPPB 1.55 लाख डाकघर शाखाओं के जरिये ग्रामीण इलाकों के लोगों को बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएगा।
अधिकारी ने कहा कि सरकार इस साल के अंत 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को IPPB सेवाओं से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इससे देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क अस्तित्व में आएगा जिसकी गांवों के स्तर तक मौजूदगी होगी।
आईपीपीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश सेठी ने पिछले सप्ताह कहा था कि 650 शाखाओं के साथ IPPB शुरू होगी। इसके अतिरिक्त डाकघरों में 3,250 एक्सेस पॉइंट होंगे और साथ ही 11,000 डाकिये होंगे। ये ग्रामीण और शहरी इलाकों दोनों में घर के दरवाजे पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। IPPB को 17 करोड़ डाक बचत बैंक खाते को अपने खाते से जोड़ने की अनुमति है। इसके जरिए ग्राहकों की सुविधा बढ़ जाएगी और वो कोर बैंकिंग से जुड़ जाएंगे
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal