प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, पौड़ी जिले में आज बंद रहेंगे स्कूल, 27 सड़कें बंद

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में फिर तेज दौर की बारिश है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

सके अलावा इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 26 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान विभाग ने पौड़ी जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिस पर डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

डीएम ने सभी संबंधित विभागीय अफसरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारी बारिश के चलते लोगों से संवेदनशील व आपदा संभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने व नदी नालों के समीप न जाने की अपील की है।

प्रदेश में बंद 47 सड़कों में से 20 खुली
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 47 सड़कें बंद हो गईं। इसमें से 20 सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि 27 सड़कें अब भी बंद हैं। बंद सड़कों में से 24 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं।

जबकि चमोली में छह, टिहरी में एक, उत्तरकाशी में चार, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में दो और देहरादून जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, हरिद्वार, चंपावत और पौड़ी गढ़वाल जिले में सभी मार्ग यातायात के लिए सुचारु हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com