स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेशभर में सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से खाली चतुर्थ श्रेणी के 1300 पदों को शीघ्र भरा जाएगा। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सभी औपचारिकता पूरी कर आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास में स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने राजकीय चिकित्सालयों में चतुर्थ श्रेणी के खाली 1300 पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरने के लिए शीघ्र प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश। इसमें देहरादून जिले में 98, हरिद्वार में 110, चमोली में 190, टिहरी में 78, पौड़ी में 49, पिथौरागढ़ में 137, ऊधमसिंह नगर में 76, नैनीताल में 356, अल्मोड़ा में 30, उत्तरकाशी में 46, रुद्रप्रयाग में 85, चंपावत में 42 और बागेश्वर में चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के दो पद खाली हैं।
कार्ययोजना तैयार करने को कहा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए जिला और उप जिला अस्पतालों का गैप एनालिसिस किया जाए। इसके अलावा अस्पतालों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने, प्रत्येक दिन भर्ती मरीजों के बेड की चादर बदलने, अस्पतालों में होर्डिंग लगाने, 108 आपातकालीन एंबुलेंस सेवा की रिस्पांस टाइम न्यूनतम करने, अस्पतालों में कैंटीन संचालन को दुरुस्त कर मरीजों को स्वच्छ व पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने, चिकित्सकों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी मुक्त भारत अभियान और एनीमिया मुक्त भारत अभियान को प्रभावी रूप से चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, मिशन निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, अपर स्वास्थ्य आनंद श्रीवास्तव, अनुराधा पाल, प्रभारी स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. सुनीता टम्टा, डॉ. अजीत मोहन जौहरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
