देश में प्रति व्यक्ति औसत आय पिछले 4 वर्षों के दौरान बढ़कर 79,882 रुपए तक पहुंच गई है। केंद्रीय सांख्यिकी मंत्री विजय गोयल ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी।
गोयल ने कहा कि यूपीए (कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन) के 4 वर्षों की तुलना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 4 वर्षों के दौरान प्रति व्यक्ति आय में लगातार इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि 2011-12 से लेकर 2014-15 तक देश में प्रति व्यक्ति औसत आय 67,594 रुपए थी।
गोयल ने लोकसभा में एक लिखित बयान में बताया, ‘वित्त वर्ष 2014-15 से लेकर 2017-18 के दौरान देश में प्रति व्यक्ति औसत आय बढ़कर 79,882 रुपए हो गई।’ केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में पिछले 4 वर्षों के दौरान प्रति व्यक्ति आय के स्तर में इजाफे को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह आंकड़ा पेश किया।
वित्त वर्ष प्रति व्यक्ति आय वृद्घि (प्रतिशत में)
2013-14 68,572 4.6
2014-15 72,805 6.2