प्रतिनिधि सभा में भारी बहुमत से पारित हुआ पोस्‍टल सर्विस विधेयक, ट्रंप लगा सकते हैं वीटो

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ने चर्चित यूएस पोस्‍टल सर्विस विधेयक को पारित कर दिया है। डेमोक्रेट‍िक पार्टी के बहुमत वाले सदन ने पोस्टल सर्विस को 25 बिलियन अमरीकी डालर प्रदान करने के लिए विधेयक को भारी बहुमत से पारित किया है। प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी ने इसका जमकर विरोध किया है। इसके साथ ही अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के पूर्व पोस्‍टल सर्विस विधेयक को लेकर घमासान शिखर पर पहुुंच गया है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विधेयक पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने वीटो पावर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। फ‍िलहाल यह मामला अब एक दिलचस्‍प कानूनी मोड़ पर पहुंच गया है।

अब उच्‍च सदन में जाएगा पोस्‍टल सर्विस विधेयक 

435 सदस्‍यों वाले प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक के पक्ष 257 और इसके विरोध में 150 मत पड़े। अब यह विधेयक कांग्रेस के उच्‍च सदन यानी सीनेट में रखा जाएगा, जहां रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत है। इसके बाद राष्‍ट्रपति ट्रंप इस विधेयक पर हस्‍ताक्षर करेंगे, लेकिन ट्रंप ने पहले ही यह स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वह स्‍पीकर के पक्षपातपूर्ण कानून पर हस्‍ताक्षर नहीं करेंगे। बता दें कि राष्‍ट्रपति के हस्‍ताक्षर के बिना कोई विधेयक अंतिम रूप नहीं ग्रहण कर सकता है, भले ही वह उच्‍च सदन में भी पारित हो गया हो। राष्‍ट्रपति चाहे तो किसी भी विधेयक पर अपना वीटो लगा सकता है। यह उसका संवैधानिक विवेकाधिकार है। इस बीच व्हाइट हाउस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट ने कहा है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कानून को वीटो करने की सलाह देगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com