टीवी एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित और राहुल शर्मा के शो ‘प्यार की लुका छुपी’ ने 100 एपिसोड पूरे कर लिए है. सीरियल की टीम ने इस अवसर को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सेलिब्रेट भी किया. इस सीरियल में सार्थक (राहुल) और सृष्टि (अपर्णा) अलग-अलग तरीके से आगे बढ़ेंगे. इसके अलावा सृष्टि अब एक नए बोल्ड रूप में दिखाई देंगी. इस सीरियल में एलन कपूर द्वारा निभाए गए एक नए करैक्टर अंगद की एंट्री भी हुई है.

सीरियल की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस अपर्णा ने बोला, यह 100-एपिसोड का सफर ऐसे वक्त में हम सभी के लिए बहुत ही खास रहा है. एक अभिनेत्री के रूप में यहां तक के सफर में पहुंचने को लेकर मैं बेहद खुश हूं. यह सफर हमारी ऑडियंस के प्यार और स्नेह के बिना संभव नहीं था. इस सक्सेस का जश्न सेलिब्रेट करते हुए हम सामाजिक दूरी के सभी मानदंडों का पालन जरूर कर रहे हैं. क्योंकी हमारा सीरियल हर दिन टेलीकास्ट होता है लिहाजा पूरी टीम ऑडियंस को अपना उत्तम देने के लिए बहुत कोशिश कर रही है.
इस संबंध में एक्टर राहुल ने बोला, इस सफर का सबसे अच्छा भाग यह है कि कहानी बिल्कुल वैसी ही बनी हुई है, जैसी यह पहली बार मुझे सुनाई गई थी. आमतौर पर ज्यादातर ऐसा सीरियल में होता नहीं है. लेकिन मैं इस सीरियल को अपने जीवन में एक आशीर्वाद के रूप में मानता हूं. एलन कपूर ने बोला है कि इस लैंडमार्क तक पहुंचना आश्चर्यजनक है और वह इस सफर का भाग बनकर खुश हैं. सीरियल के सेट के माहौल को लेकर उन्होंने बोला, सेट पर मैं बहुत खुशी और पॉजिटिव महसूस करता हूँ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal