पोर्टलैंड के पास मोटरसाइकिल पर सवार हो ट्रंप समर्थकों ने निकाली रैली

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( President Donald Trump) के सैंकड़ों समर्थकों ने सोमवार को पोर्टलैंड के करीब रैली निकाली।  मोटरसाइकिल पर सवार ट्रंप समर्थक पोर्टलैंड में थे जहां हाल में ही नस्ल विरोधी प्रदर्शन हुए थे उस वक्त पुलिस व राइट विंग समूहों के बीच झड़प भी हुई थी।  ‘Oregon For Trump 2020’ रैली के आयोजक ने बताया कि सुरक्षा के ख्याल से वे शहर के अंदर नहीं गए। इस परेड में अमेरिकी झंडे, ट्रंप के बैनर थे जिसपर लिखा था, ‘Keep America first’।

कुछ दिनों पहले ही यहां अश्वेत की मौत के बाद प्रदर्शन हुआ जिसमें ट्रंप समर्थकों से हिंसक झड़प भी हुई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जो  ट्रंप समर्थक और राइट विंग का सदस्य बताया जा रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com