आजकल बढ़ते जा रहे अपराध के मामले लगातार सुर्ख़ियों में आ रहे हैं और एक के बाद एक बढ़ते मामले सभी के लिए हैरानी और परेशानी का भी सबब बन गए हैं. ऐसे में एक मामला जो हाल ही में सामने आया है वह छतरपुर का है. इस मामले को मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का बताया जा रहा है जहाँ आज एक लड़के ने अपने ही दादा को कुल्हाड़ी से प्रहार कर मार डाला है.

सिविल लाइन थाना छतरपुर क्षेत्र के मौराहा गांव में आरोपी अनिल अहिरवार ने अपने ही दादा कटुआ अहिरवार पर कुल्हाड़ी से प्रहार किया और उसके बाद बजुर्ग की वहीं उसी दौरान मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया है कि वह अपने दादा से पैसा मांग रहा था और जब उन्होंने नहीं दिए तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया.
वहीं इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ इस घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने आरोपी नाती अनिल को पकड़ कर खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उस आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं इस मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जा चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal