पेरिस के नोत्रे-दम कैथेड्रल के बाहर पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर घायल किया. हमलावर ने एक पुलिस अफसर पर हथौड़े से हमला किया था. पुलिस ने कहा कि हमलावर घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. स्थिति अब नियंत्रण में है.
इस घटना के कारण एरिया में मौजूद लोगों के बीच आतंक फैल गया. कैथेड्रल के अंदर सैकड़ों लोग जमा थे. पुलिस ने कैथेड्रल के सामने का इलाका सील कर दिया.
लंदन में हुए हमले के बाद जिहादी हमलों की आशंका से फ्रांस में हाई अलर्ट है. लंदन हमले में मारे गए सात लोगों में एक फ्रांस का नागरिक भी शामिल है. पेरिस में अधिकारियों ने लोगों से नोत्रे-दम से दूर रहने को कहा है. राजधानी के बीचोंबीच बना यह कैथेड्रल वहां के मुख्य पर्यटन आकर्षणों में से एक है. फ्रांस के टीवी चैनल के अनुसार, गोली चलने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल था और पर्यटक छुपने की जगह खोज रहे थे.
नवंबर 2015 में पेरिस हमलों के बाद फ्रांस अभी भी आपातकाल की स्थिति में है, जिसमें 130 लोग मारे गए थे. तब से पेरिस की सड़कों पर पुलिस की उपस्थिति मजबूत हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

