पेरिस में एफिल टॉवर के पास राहगीरों पर चाकू से हमला

फ्रांस की राजधानी पेरिस में शनिवार को एक चाकूबाजी की घटना सामने आई। पेरिस में एफिल टॉवर के पास एक हमलावर ने कुछ राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

हमले में एक की मौत

फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने शनिवार को एक्स पर कहा कि मध्य पेरिस में एफिल टॉवर के पास एक हमलावर ने राहगीरों पर हमला कर दिया।

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार 

उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। मंत्री ने बताया कि घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

मंत्री ने लोगों से की अपील

जानकारी के अनुसार, ये घटना पेरिस में क्वाई डे ग्रेनेले के आसपास हुई थी। मंत्री ने कहा कि हमले में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेजा गया। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

हमलावर ने लगाया नारा!

वहीं, समाचार एजेंसी एएफपी ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि हमला करने वाले संदिग्ध ने ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाया। हालांकि, समाचार एजेंसी रायटर ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। साथ ही एक पुलिस सूत्र ने एएफपी को बताया कि हमलावर कट्टरपंथी इस्लाम का पालन करने वाला है और वह मानसिक रूप से बीमार है।

इधर, आतंकवाद विरोधी अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि अभी तक जांच का प्रभार नहीं सौंपा गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com