पिछले 8 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी हो रही थी जिसके बाद आज इसके दाम में ब्रेक लग गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम में आखिरी बार मंगलवार को बदलाव देखने को मिले थे जिसके बाद आज इसके दाम स्थिर पाए गए हैं. जी हाँ… बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का भाव 70.44 रुपये प्रति लीटर है और इसके साथ ही डीजल की कीमत आज भी 65.51 रुपये प्रति लीटर है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की ही बात करे तो आज यहाँ पर पेट्रोल का दाम 76.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 68.59 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश 72.55 रूपए प्रति लीटर और 73.11 प्रति लीटर हैं. यहाँ पर आज डीजल का दाम 67.29 और 69.20 रूपए प्रति लीटर है. आपको बता दें 28 जनवरी के बाद से अब तक नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 83 पैसे की कमी हुई है. साथ ही डीजल की बात करे तो इसकी कीमत में 49 पैसे की कमी हुई है.