पेट्रोल-डीजल की कीमतों में शनिवार को भी तेजी देखने को मिली। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल में छह पैसे प्रति लीटर और डीजल का रेट 13 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रुपये में लगातार हो रही डॉलर के मुकाबले मजबूती का असर भी देखने को नहीं मिल रहा है।

तीन दिन में 38 पैसे महंगा हुआ डीजल
पिछले तीन दिन में दिल्ली में पेट्रोल 27 और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के रेट क्रमश:76.01, 81.6, 78.59, 78.98 प्रति लीटर पहुंचा। वहीं डीजल का रेट क्रमश: 69.17, 72.54, 71.54, 73.1 प्रति लीटर रहा।
SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
कीमत तय करने का ये है आधार
पेट्रोल में कितना हिस्सा टैक्स का
डीलर भी जोड़ते हैं अपना मार्जिन
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal