शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रमुख मेट्रो शहरों में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गईं। आज ईंधन की कीमतें 29 मई के बाद अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। शुक्रवार को सरकारी तेल एवं विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल एंव डीजल दोनों में इजाफा किया गया है। गुरुवार को भी ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ था। ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए कच्चे तेल की लागत में हालिया बढ़ोतरी और देश में परिवहन ईंधन पर लगाया गया उच्च उत्पाद शुल्क काफी हद तक जिम्मेदार है।
एक लीटर पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 78.52 रुपये, मुंबई में 85.93 रुपये, कोलकाता में 81.44 रुपये और चेन्नई में 81.58 रुपये रही है। वहीं अगर डीजल की बात करें तो एक लीटर की कीमत दिल्ली में 70.21 रुपये, मुंबई में 74.54 रुपये, कोलकाता में 73.06 रुपये और चेन्नई में 74.18 रुपये रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे संशोधन होता है। 16 जून 2017 से पहले महीने में दो बार ही कीमतों में संशोधन हुआ करता था।