पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में आज फिर से कटौती देखने को मिली है। आज लगातार चौथे दिन ईंधन सस्ता हुआ है। सोमवार को सभी महानगरों में पेट्रोल में 21 से 23 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। वहीं डीजल 20 से 21 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 78.56 रुपये प्रति लीटर है जबकि रविवार को इसकी कीमत 78.78 रुपये प्रति लीटर रही थी और डीजल की कीमत सोमवार को 73.16 रुपये प्रति लीटर है जबकि रविवार को इसकी कीमत 73.36 रुपये थी। ये जानकारी इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 84.06 रुपये है, इसमें 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है जबकि यहां पर डीजल की कीमत 76.67 रुपये है जबकि रविवार को इसकी कीमत 76.88 रुपये प्रति लीटर रही थी।
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल विपणन कंपनियां हैं।
मौजूदा समय में डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 62.70 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड की कीमत 72.40 डॉलर प्रति बैरल है। गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत के कच्चे तेल का 80 फीसद हिस्सा आयात करता है। भारत के आयात बिल में पेट्रोल और डीजल की एक बड़ी हिस्सेदारी होती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal