पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में चाहता है कटौती

पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में चाहता है कटौती

भारत में पेट्रोल-डीजल की आसमानी छूती कीमतों ने सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें डाल रखी हैं। पेट्रोल 80 रुपये प्रति लीटर की कीमत को पार कर गया है। ईंधन की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए ऑइल मिनिस्ट्री चाहती है कि पेट्रोल और डीजल पर से उत्पाद शुल्क घटाए जाएं। ऑइल मिनिस्ट्री के 2 अधिकारियों ने आगामी बजट में इस तरह की कोशिश की तैयारी की जानकारी दी है।पेट्रोलियम मंत्रालय पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में चाहता है कटौती

रॉयटर्स के मुताबिक इस साल कुछ बड़े राज्यों के विधानसभा चुनाव हैं। इसके अलावा 2019 के आम चुनावों की भी तैयारी शुरू होने वाली है। ऐसे में रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी तेल की कीमतों ने मोदी सरकार पर दबाव बढ़ा दिया है। दक्षिण एशिया के देशों की तुलना में देखें तो भारत में पेट्रोल और डीजल काफी महंगा है। ईंधन की इस बेहिसाब बढ़ती कीमतों के लिए 40-50 फीसदी तक टैक्स जिम्मेदार हैं। 

ऑइल मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम केवल उत्पाद शुल्क में कटौती का सुझाव दे सकते हैं। अब वित्त मंत्रालय पर है कि वह इसपर क्या फैसला लेता है। हालांकि आगामी बजट में उत्पाद शुल्क घटाना इतना आसान भी नहीं है। सरकार पहले से ही राजकोषीय घाटे से जूझ रही है। जुलाई के बाद जीएसटी प्रभावी होने की वजह से टैक्स रेवेन्यू भी गिरा है। 

वित्तीय वर्ष 2016-17 में पेट्रोलियम सेक्टर ने सरकार के लिए 81 अरब डॉलर (52 खरब रुपये) का राजस्व जुटाया था। केद्र और राज्यों के कुल राजस्व का एक तिहाई हिस्सा पेट्रोलियम सेक्टर से ही आता है। वैश्विक तेल बाजार में गिरावट के बीच भारत ने नवंबर 2014 से जनवरी 2016 के दौरान 9 बार उत्पाद शुल्क को बढ़ाया था। सरकार के वित्तपोषण को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया था। पिछले अक्टूबर में सरकार ने उत्पाद शुल्क में 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से कटौती की। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com