भारत के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का सिलसिला शनिवार को हैदराबाद टेस्ट के दूसरे दिन भी जारी है। पृथ्वी ने दूसरे दिन भारत की पहली पारी में फिफ्टी लगाकर अपना नाम चुनिंदा दिग्गज बल्लेबाजों के समूह में शामिल करवा लिया। वे दूसरे दिन 70 रन बनाकर आउट हुए।
पृथ्वी ने इसके पूर्व राजकोट में पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का शानदार आगाज करते हुए 134 रन बनाए थे। अब उन्होंने अपनी दूसरी पारी में फिफ्टी लगाई। उन्होंने वॉरिकेन की गेंद पर 1 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। वे 39 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से फिफ्टी तक पहंचे।
इस तरह वे भारत की तरफ से पहली दो टेस्ट पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले आठवें बल्लेबाज बन गए। वे दिलावर हुसैन, एजी कृपाल सिंह, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के ग्रुप में शामिल हुए। इस ग्रुप में शामिल होने वाले अंतिम खिलाड़ी थे रोहित शर्मा, जिन्होंने नवंबर 2013 में यह उपलब्धि हासिल की थी।