केंद्र सरकार में मंत्री रहे मंडला से भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं। एक निजी टीवी चैनल ने कुछ सांसदों का चुनाव खर्च को लेकर स्टिंग ऑपरेशन कर उसका प्रसारण किया। यह सोशल मीडिया में भी वायरल हो गया। इसमें कुलस्ते को 2014 के लोकसभा चुनाव में लगभग 10 करोड़ रुपए खर्च करने और 2019 के चुनाव में भी करोड़ों रुपए तक खर्च आने की बात करते हुए दिखाया गया है।
जबकि चुनाव आयोग द्वारा चुनाव खर्च की सीमा 70 लाख ही तय की गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को शिकायत करेगी। वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने कहा कि शिकायत आई तो परीक्षण कराएंगे।