भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत दी कि उन्हें भाजपा के बारे में भविष्यवाणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा। कहा कि वह विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं।
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को राजा टोला में सपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश सिंह के घर पहुंचे। ओमप्रकाश की हत्या से गम में डूबे परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने मदद का भरोसा दिया। इस दौरान बृजभूषण ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। वह प्रदेश सरकार को लेकर कुछ भी बोलने से कतराते रहे।
डिप्टी सीएम बनने के सवाल पर इतना जरूर कहा कि अब भाजपा मुझे कोई अवसर नहीं देगी। मैं मुंगेरीलाल के सपने नहीं देखता हूं। इस समय आराम की जिंदगी जी रहा हूं। सपा मुखिया अखिलेश यादव को नसीहत दी कि उन्हें भाजपा के बारे में भविष्यवाणी करने से बचना चाहिए।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फिर निशाना साधा। कहा कि वह विपक्ष की भूमिका भी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं। सीएम योगी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को लेकर सवाल पर बृजभूषण कुछ बोले तो नहीं, लेकिन कहा कि यह किसी के पक्ष में नहीं है। सरकार से संगठन बड़ा होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal