पूर्व बल्लेबाज का कहना है – भारतीय क्रिकेट को है सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की साझेदारी की जरूरत

ऑनलाइन चैट सेशन भी वीवीएस काफी अटेंड करते हैं। हालांकि, इस दौरान वे अपनी राय तथ्यों के साथ रखते हैं, जो उनके फैंस ही नहीं, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों को भी पसंद आती है। हाल ही में वीवीएस लक्ष्मण ने भारतीय क्रिकेट में सहयोग के लिए टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की प्रशंसा की।

 

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में वीवीएस लक्ष्मण ने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ की भूमिका भारतीय क्रिकेट के प्रशासन में कितनी दमदार रही है, इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरव गांगुली और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ के बीच साझेदारी बहुत अच्छी है। अगर भारतीय टीम हर प्रारूप में सफल होना चाहती है, तो यह साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि हर कोई महत्वपूर्ण है, टीम के कप्तान, एनसीए के प्रमुख और बीसीसीआइ अध्यक्ष।”

राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली ने साथ में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से शुरुआत की थी। कई मौकों पर वे मैदान पर भारत के लिए अच्छी साझेदारियां निभा चुके हैं। इसी साझेदारी से वीवीएस लक्ष्मण ने अब इस नए दौर की साझेदारी को जोड़ा है, क्योंकि टीम हमेशा टीम वर्क से जीतती है। मैदान पर जितना काम होता है उससे कहीं ज्यादा मैदान के बाहर करना पड़ता है। कई बार ऐसे फैसले लेने होते हैं, जो भविष्य को देखते हुए काफी अच्छे होते हैं, लेकिन मौजूदा समय में बड़े कठिन लगते हैं, लेकिन गांगुली और द्रविड़ इसमें आगे हैं।

गांगुली और द्रविड़ की इस नई साझेदारी के मायने ये भी हैं कि दोनों को क्रिकेट का काफी अनुभव है। बतौर खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि देश की टीम का नेतृत्व करना और फिर युवा खिलाड़ियों को कोचिंग के गुण देने से वे इसमें परिपक्व हो चुके हैं। इतना ही नहीं, गांगुली ने बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने के बाद कई फैसले ऐसे लिए हैं, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं लिए गए। इनमें से एक पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट कराने का फैसला भी था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com