पूर्व दिगगज भारतीय आलराउंडर का मुंबई में निधन: सचिन तेंदुलकर ने शोक व्यक्त किया

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में लगातार 21 ओवर मेडन करने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय आलराउंडर बापू नाडकर्णी का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 86 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उनके निधन पर ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने शोक व्यक्त किया है।

सचिन ने लिखा, ‘श्री बापू नाडकर्णी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनके एक टेस्ट में लगातार 21 मेडन ओवर्स गेंदबाजी करने के रिकॉर्ड के बारे में सुनकर बड़ा हुआ हूं। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदना। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।’

वह मुंबई के शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल थे। उन्होंने 191 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें 500 विकेट लिये और 8880 रन बनाये। नासिक में जन्में नाडकर्णी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली में 1955 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच भी इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 1968 में एमएके पटौदी की अगुवाई में आकलैंड में खेला था।

उन्हें हालांकि लगातार 21 ओवर मेडन करने के लिए याद किया जाता है। मद्रास (अब चेन्नई) टेस्ट मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-27-5-0 था। उन्हें किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था। पाकिस्तान के खिलाफ 1960-61 में कानपुर में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 32-24-23-0 और दिल्ली में 34-24-24-1 था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com