पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की रेस में शामिल हो गए हैं. 42 साल के अगरकर चयन समिति के अध्यक्ष भी बन सकते हैं. मुंबई की सीनियर चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष अगरकर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल हैं, क्योंकि नए संविधान में क्षेत्रीय प्रणाली का प्रावधान नहीं है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 24 जनवरी तय की थी. अगरकर ने 26 टेस्ट, 191 वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलकर कुल 349 विकेट लिये हैं. वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम 288 विकेट हैं.
वनडे में अगरकर (288) भारत के तीसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. अनिल कुंबले (334 विकेट) और जवागल श्रीनाथ (315 विकेट) ही उनसे आगे हैं. अपने समय के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक अगरकर ने केवल 23 मैचों में 50 विकेट पूरे करने की उपलब्धि हासिल की थी. वैसे सबसे तेज 50 विकेट (19 मैचों में) लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंथा मेंडिस के नाम है.
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘अजित का दौड़ में शामिल होना रोचक है. उन्होंने काफी सोच समझकर आवेदन किया होगा.
अगर किसी को लगता है कि शिवा (लक्ष्मण शिवरामकृष्णन) का चयन समिति का अध्यक्ष तय है, तो उन्हें इस पर फिर से विचार करना होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि किन्हें चयनकर्ता चुना जाता है.’