इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर से इस बात की तरफदारी की है कि दुनिया की सिर्फ एक टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने में सक्षम है।

वहीं, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। दरअसल, माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि केवल भारतीय टीम मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसी की सरजमीं पर रौंद सकती है।
माइकल वॉन ने पाकिस्तान के बाद न्यूजीलैंड की टीम की हालत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में देखने के बाद लिखा है, “दुनिया में सिर्फ एक टीम है जो ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर मात दे सकती है।
और वो टीम है भारत… किसी और टीम के पास ऐसा औजार नहीं जो ये काम कर पाए।” हालांकि, कीवी टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम मानते हैं कि उनके देश की टीम भी ऐसा कर सकती है और अगले मैच में ऐसा हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal