पूर्व कप्तान का दावा, विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम है भारत की सबसे बेहतरीन टीम

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम देश की अब तक की सबसे अच्छी टीम है। गावस्कर का कहना है कि पुराने समय के मुकाबले मौजूदा समय में भारतीय टेस्ट टीम का बॉलिंग अटैक शानदार है। कोहली की कप्तानी में भारत आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया था और टीम वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में पहले स्थान पर है। टीम की सफलता का मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 के दौरे में पहली टेस्ट सीरीज जीत है।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के शो इंस्पिरेशन में कहा है, “मेरा मानना है कि यह टीम संतुलन के मामले में, क्षमता के मामले में, कौशल के मामले में, स्वभाव के मामले में सबसे अच्छी भारतीय टेस्ट टीम है। इससे बेहतर भारतीय टेस्ट टीम के बारे में हम नहीं सोच सकते।” गावस्कर ने कहा कि मौजूदा टीम में जो “विविध गेंदबाजी आक्रमण” है, वह किसी भी सतह पर मैच जीत सकता है, चाहे जो भी हो।

गावस्कर ने कहा है, “इस टीम के पास किसी भी सतह(पिच) पर जीतने के लिए गेंदबाजी अटैक है। इसे परिस्थितियों में किसी भी मदद की जरूरत नहीं है … वे किसी भी सतह पर जीत सकते हैं। बैटिंग-वाइज 1980 के दशक में ऐसी टीमें थीं जो काफी मिलती-जुलती थीं, लेकिन विराट के पास जैसे गेंदबाज हैं, उस वैसे गेंदबाज नहीं थे।” यह पूछे जाने पर क्या विराट कोहली के पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “निश्चित रूप से इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के पास मौजूदा समय में विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।”

उन्होंने कहा है, “अगर आप 20 विकेट नहीं निकाल पाते तो मैच नहीं जीत सकते। हमारे पास ऐसी क्षमता वाले गेंदबाज हैं, जो विपक्षी टीम को भारतीय टीम के स्कोर से एक रन पहले तक रोक सकते हैं।” दुनिया के सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत के पास बल्लेबाज और अच्छे स्पिनर रहे हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों ने कमाल किया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com