पूर्व कप्तान का दावा- अक्टूबर से भारतीय क्रिकेट में दिखेगा कोरोना महामारी का असर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को लगता है कि कोविड 19 का प्रभाव भारतीय क्रिकेट और घरेलू सर्किट में सामान्य रूप से महसूस किया जाएगा। द्रविड़ का मानना है कि अगर खेल एक-दो महीने में फिर से शुरू नहीं हो पाता है तो फिर महामारी का असर भारतीय क्रिकेट पर देखा जाएगा। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा है कि कोविड 19 महामारी का वास्तविक प्रभाव अक्टूबर के आसपास भारतीय क्रिकेट में देखा जाएगा, खासकर जब यह घरेलू क्रिकेट को प्रभावित करेगा।

टेस्ट क्रिकेट में दीवार के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ ने कहा है, “हम अब तक भाग्यशाली रहे हैं (मार्च में बीसीसीआइ के घरेलू सीजन के अंत में महामारी शुरू हुई), लेकिन अक्टूबर आते-आते चीजें तनावपूर्ण होने लग सकती हैं।” एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा है, “कुछ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट कैंसिल कर दिए गए हैं। उनके लिए समय और स्थान मिल सकता है, लेकिन अक्टूबर के आसपास यह हमको और अधिक चोट पहुंचाएगा, क्योंकि घरेलू सीजन अक्टूबर में शुरू होता है।”

बता दें कि भारत में जूनियर, अंडर -16, अंडर -19, रणजी ट्रॉफी, विजय हजार ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और महिला क्रिकेट टीमों के घरेलू मैच अक्टूबर से शुरू होते हैं और मार्च तक चलते हैं, लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए ऐसा लगता है कि अक्टूबर तक भारत में घरेलू क्रिकेट शुरू नहीं होगी। अगर ये संभव होता तो फिर आइपीएल के इस सीजन का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में कराने का फैसला नहीं लेना पड़ता। BCCI ने घरेलू सीजन पर कोई घोषणा अब तक नहीं की है।

राहुल द्रविड़ ने कहा है, “अगर हम फिर से सामान्य स्थिति में नहीं आ पाते हैं तो इसमें और समय लग सकता है; हम अपने घरेलू क्रिकेट और जमीनी स्तर के क्रिकेट पर वास्तविक प्रभाव देखेंगे। यह वर्ष अंडर -19 के अपने अंतिम वर्ष में चल रहे खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण है।” भारतीय खिलाड़ी सितंबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे जब आइपीएल यूएई में आयोजित। इसके बाद भारत चार टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com