पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी रिफाइनरी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड, देगी 12,500 लोगों को रोजगार

पूर्वोत्तर की सबसे बड़ी रिफाइनरी नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 22,594 करोड़ रुपये की अपनी विशाल विस्तार परियोजना के तहत अगले चार साल में अपने कर्मचारियों की संख्या में 62 फीसद की वृद्धि करेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एस के बरुआ ने कहा कि नई इकाइयों के निर्माण से 550 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर एवं 12,000 लोगों को अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा, ‘रिफाइनरी को पूरी तरह से शुरू करने के बाद हमें 550 और लोगों की जरूरत होगी।’ वर्तमान में एनआरएल में 874 कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि पहले ही विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के 68 लोगों की नियुक्ति की गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com