बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘विगत 15 सालों से लगातार काम करते आ रहे हैं, तभी बिहार आगे बढ़ा है। पूरे बिहार को ही अपना परिवार और घर मानकर हमने सेवा कार्य किया है। हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति को भी मुख्यधारा में जब तक नहीं ले आते तब तक ये प्रयास और विकास कार्य करते रहेंगे।’

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बिहार में 9 बजे तक 8.05 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। यह जानकारी बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने दी।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघा के एक सरकारी स्कूल में वोट डालने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को अपना वोट डालने के लिए आना चाहिए।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal