पूरे देश में बीते हुए 24 घंटों में 3.47 लाख से अधिक मरीज रिकवर और 13,159 लोग हुए ठीक,

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय( Ministry of Health & Family Welfare) के बुधवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 18,653 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 507 मरीजों की मौत हुई है।

देश में एक ओर जहां कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, वहीं कोरोना से ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटों में 13,159 मरीज ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 3,47,979 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अगर कुल मामलों की बात करें तो अब तक 5,85,493 मामले देश भर में सामने आ चुके हैं। इनमें 2,20,114 एक्टिव केस हैं, वहीं 3,47,979 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा फिलहाल 17,400 है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,74,761 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण 7,855 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 75,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 90,911 मरीज ठीक हो चुके हैं।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 87,360 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 26,270 है तो 58,348 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना के कारण अब तक 2,742 लोगों की मौत हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com