देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बीते 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इस दौरान 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय( Ministry of Health & Family Welfare) के बुधवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 18,653 मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 507 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,74,761 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस के कारण 7,855 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 75,995 एक्टिव केस हैं, वहीं 90,911 मरीज ठीक हो चुके हैं।
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में अब तक कुल 87,360 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या 26,270 है तो 58,348 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। यहां कोरोना के कारण अब तक 2,742 लोगों की मौत हो चुकी है।