लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है और प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी का बेसब्री से इंतजार कर रहे आदरणीय नीतीश कुमार जी का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।
आदरणीय अमित शाह जी के भी कह देने के बाद कि लोजपा बिहार चुनाव में एनडीए का हिस्सा नहीं है, नीतीश जी को तसल्ली नहीं हुई। अभी और प्रमाणपत्र चाहिए। आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत है।
बिहार में जैसे-जैसे पहले चरण के लिए होने वाले मतदान की तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राज्य का सियासी पारा बढ़ रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार का दिन अहम है।
राज्य के चुनावी रण में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एंट्री होने वाली है। प्रधानमंत्री जहां सासाराम, गया और भागलपुर में रैली करेंगे।
वहीं राहुल नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी स्तर पर पूरी तैयारियां हो गई हैं। चुनावी सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दूसरी ओर, रैली से पहले राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।