भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. सिद्धू ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान आई मोदी लहर अब आम आदमी के लिए जहर बन चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी पूंजीपतियों के इशारों पर चलने वाली कठपुतली मात्र बनकर रह गए हैं .
इस दौरान सिद्धू ने यह भी कहा कि अब देश में अच्छे दिन आने वाले हैं, क्योंकि अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम बनने वाले हैं. सिद्धू ने करतार कॉरिडोर को मंजूरी मिलने पर भी प्रतिक्रिया दी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने भोपाल पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि साल 2014 में आई मोदी लहर अब आम लोगों के लिए जहर में तब्दील हो चुकी है.
करतार कॉरिडोर को मंजूरी मिलने सिद्धू ने कहा कि इमरान खान के शपथ समारोह में पाकिस्तान जाने और वहां के आर्मी चीफ कमर बाजवा को गले लगाने पर भजपा ने उनकी काफी आलोचना की थी, लेकिन उनकी यही तरकीब आज काम आ गई. सिद्धू ने कहा कि बाजवा को गले लगाना रंग ले आया, ये काम 15-16 करोड़ लोगों के लिए अमृत की तरह लाभकारी हो गया.