हाल ही में एक सनसनीखेज मामला बिहार से सामने आया है. इस मामले में जो हुआ है वह जानकार पुलिस भी सन्न रह गयी है. जी हाँ, खबरों के अनुसार हाल ही में एक शक के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था और शुरुआत में जब पुलिस ने उसकी तलाशी की तो उनके हाथ कुछ भी ख़ास नहीं लगा, लेकिन, पैन्ट में लगी बेल्ट पर जैसे ही पुलिस की नजर गई तो देखकर उन्हें बड़ा झटका लग गया.
आप सभी को बता दें कि पटना पुलिस को हाल ही में यह सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से अवैध तरीके से पटना में सोना बेचा जा रहा है वहीं स्टेशन पर कुछ लोग सोना लेकर उतरे हैं तो इसी खबर को सुनकर पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को धर दबोचा. इसके बाद पुलिस की टीम ने उन दोनों को हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की. वहीं उन दोनों ने अपना नाम पटना निवासी राकेश कुमार और मनोज गुप्ता बताया. इसके बाद जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से कुछ भी नहीं मिला लेकिन पुलिस को ये बात हजम नहीं हुई कि इनके पास कुछ भी नहीं होगा.
झाड़ियों से लगातार आ रही थी लड़की की चिल्लाने की आवाजें, युवक ने समझा हो रहा है रेप लेकिन जाकर देखा तो….
ऐसे में जब टीम ने उनके कपड़े हटाकर देखा तो पुलिस के सभी कर्मचारी दंग रह गए. उन्होंने देखा कि बेल्ट में सोने के बिस्कुट फंसा रखे थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने अपने से पास एक-एक किलो सोना निकाला और उस सोने को देखकर पुलिस भी दंग रह गई कि अब इस तरीके से भी तस्करी शुरू हो चुकी है. इस मामले में अब और छानबीन की जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal