अलवर जिले की लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने चोरी की बाइकों के इंजन और चेचिस नंबर बदलकर वाहन भेजने वाले गिरोह के सरगना की निशानदेही पर 19 बाइकों को बरामद किया है.
पुलिस को मौजपुर में स्थित बंद पड़ी एक दुकान में 10 बाइकें चालू हालत में 9 के कलपुर्जे मिले हैं. गिरोह चोरी की बाइकों के फर्जी इंजन और चेचिस नंबर लगाकर बाइक बेचने काम करता था. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं अन्य वारदातों का भी हो सकता है खुलासा.
किडनी प्रत्यारोपण के संसद में पहली बार नजर आएंगी सुषमा स्वराज
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस के द्वारा चोरी की बाइकों के चेचिस और इंजन नंबर बदलने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर गिरोह के सरगना मुबीन पुत्र रूजदार निवासी मौजपुर और साजिद पुत्र उमरदीन निवासी मौजपुर को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से चोरी की दो बाइक और एक बाइक के कलपुर्जे बरामद किए थे.
उन्होंने बताया कि पूछताछ और गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मुबीन की मौजपुर स्थित दुकान से चोरी की 10 बाइकें और 9 के कलपुर्जे बरामद किए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे करने का प्रयास कर रही है.
गौरतलब है गिरोह ने एसएसबी के जवानों को कई चोरी की बाइक बेची थीं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal