पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी बदमाश आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ तीन राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गौवंश तस्करी, धोखाधडी और अवैध हथियार रखने से संबंधित पांच केस दर्ज है।
मध्यप्रदेश की बुरहानपुर पुलिस ने करीब 6 साल पुराने गौवंश तस्करी के मामले में फरार चल रहे सजायाफ्ता वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी बदमाश को रतलाम जिले से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी गौवंश तस्करी, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने जैसे 5 केस दर्ज हैं ।
बुरहानपुर पुलिस लगातार लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए वारंट तामील कराने में लगी हुई है। इसके लिए जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन भी किया गया है। इस टीम को साल 2018 के थाना शाहपुर के गौवंश तस्करी के एक मामले में फरार सजायाफ्ता वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बता दें कि थाना शाहपुर के अपराध क्रमांक 79/18 धारा 4,6,9 मप्र गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम एवं 420,467,468,429 आईपीसी में सजायाफ्ता फरार आरोपी नवीनूर पिता मुश्ताक निवासी मुल्तानपुरा, मंदसौर करीब 6 सालों से फरार चल रहा था। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे औद्योगिक क्षेत्र रतलाम से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध माननीय सत्र न्यायालय, बुरहानपुर के द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया था। आरोपी के खिलाफ तीन राज्यों मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गौवंश तस्करी, धोखाधडी और अवैध हथियार रखने संबंधी पाचं केस पंजीबद्ध है। आरोपी की गिरफ्तारी में एएसआई पवन देशमुख थाना शाहपुर, प्रआर. मोहम्मद अल्ताफ थाना निंबोला, आर. प्रशांत राउत थाना खकनार एवं जिला सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal