पुलिस ट्रेनिंग के दौरान अफसर ने पूछा, ये हाथ में क्या है…

1. पुलिस ट्रेनिंग के दौरान अफसर ने पूछा : ये हाथ में क्या है??
सुरेश : सर, बन्दूक है.
अफसर : ये बन्दूक नहीं ! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी माँ है माँ…
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा : ये हाथ में क्या है…??
रमेश : सर, ये सुरेश की माँ है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी.


2. पाप (पप्पू से) : मेरा शेविंग ब्रश इतना कड़क कैसे ही गया…??
पप्पू : कड़क !!! लेकिन जब मैंने इससे दरवाज़े को पेंट किया था, तब तो ये बिलकुल सॉफ्ट था.

3. टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
संजू : हाँ.
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा.
“भाग पागल कहीं का”

4. टीचर – संजू यमुना नदी कहॉं बहती है ?
संजू – जमीन पर
टीचर – नक्शे में बताओं कहॉं बहती है ?

5. टीचर : वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’
संजू : वसन्तपंचमी.

6. टीचर : नालायक पढ़ ले, कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक!
टीचर : कौन सी?
संजू : फेसबुक.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com