जयपुर। बूंदी जिले में देई कस्बे के आजाद रंगमंच पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने अश्लीलता भरा डांस कर दर्शकों को शर्म से पानी-पानी कर दिया।
कलाकारों की फूहड़ हरकतों और अश्लील डांस से पाण्डाल में बैठी लड़कियां और महिलाएं इतना शर्मिंदा हुई कि उन्हें घर जाना पड़ा। ऐसे डांस स्टेप किए कि वहां बैठे लोगों को आने लगी शर्म। देई कस्बे में शानिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम बाबा बख्तावर मेले के समापन पर आयोजित किया गया था। इस दौरान आर्केस्ट्रा पार्टी के कलाकारों ने डांस किया, डांस के दौरान जो हरकतें की, वे मंच की गरिमा के अनुरूप नहीं थी। दो कलाकारों ने फिल्मी गीत ‘टिप-टिप बरसा पानी। पर ऐसे-ऐसे डांस स्टेप किए, जिसके चलते वहां बैठे लोगों को उठकर जाना पड़ा। सामाजिक कार्यक्रम के दौरान ऐसे डांस के प्रदर्शन को दर्शकों ने जमकर विरोध किया। कई महिला-पुरुष उठकर चले गए। इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट नैनवां के पुलिस डिप्टी सुपरिन्टेन्डेन्ट महेन्द्र मेघवंशी थे। अध्यक्षता नैनवां थानाधिकारी रामानंद यादव ने की। कार्यक्रम में सरपंच गीता सोनी भी मौजूद थी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील प्रदर्शन और कलाकारों के पहनावे की कस्बे में खासी चर्चा है। हर कोई इसे मेले के आयोजन के अनुरूप नहीं होने की बात कहते दिखा।