यह मामला रायपुर का बताया जा रहा है जहाँ आठ साल के मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाले अधेड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है.

इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने बताया कि आरोपी पवन देवांगन अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़छाड़ करता था और बीते रविवार की शाम व बीते सोमवार की सुबह उसने मासूम के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
पुरानी बस्ती थाना में मासूम के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दायर करवाई और उसके बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामला शून्य में दर्ज कर महिला थाना में एफआईआर के लिए भेजा दिया. बच्ची को एक साल पहले अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता था और बच्ची की मां को इस बात का पता चला तब उसने आरोपी को समझाया था लेकिन उसके थोड़े दिन बाद फिर वह बच्ची को चॉकलेट देकर उससे छेड़छाड़ कर परेशान करने लगा.
वहीं बीते रविवार की शाम को आरोपी फिर बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा था तब परिजनों और मोहल्ले वालों ने समझाईश देकर छोड़ दिया और बीते सोमवार की सुबह करीब 7 बजे आरोपी फिर बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने बुलाकर एक निर्माणाधीन मकान में फिर से दुष्कर्म करने की कोशिश रहा था तभी वहां से गुजर रहे एक युवक ने उसे देख लिया और मोहल्ले वालों और परिजनों को बुलाकर पहले तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद आरोपी को थाने में पुलिस को दे दिया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal