पुलभट्टा पुलिस ने 175 नशीले इंजेक्शन ले साथ तस्कर को दबोचा है। वह पिछले करीब एक वर्ष से नशीले इंजेक्शन की तस्करी कर रहा था। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को देखकर भागने लगा था आरोपित
पुलभट्टा थाने में शुक्रवार दोपहर नशीले इंजेक्शन प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान ग्राम पुलभट्टा से आगे बंगाली काॅलोनी के पूर्वी छोर पर प्लास्टिक का कट्टा लेकर जा रहे संदिग्ध को रोका गया तो वो पुलिस को देख कर भागने लगा। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक को घेर का पकड़ लिया।
बरामद हुए ये इंजेक्शन
उसने अपना नाम शाने आलम पुत्र नन्हे निवासी वार्ड नंबर 20 इंद्रानगर थाना पुलभट्टा बताया। उसके पास से बरामद प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 50 इंजेक्शन डायजापाम, 50 इंजेक्शन ब्रुफिनोफाईन व 75 इंजेक्शन एविल सहित 175 नशे के इंजेक्शन व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। उसके पास से इंजेक्शन बेचकर कमाए गए 2010 रुपये भी बरामद किए गए।
बहेड़ी से 300 रुपए में लाकर 500 में बेचता था
नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़े गए शाने आलम ने पुलिस को बताया वह नशे के इंजेक्शन बहेडी मैक्स गाडी स्टैंड के पास तिकोने वाली दुकान से तीन सौ रुपये प्रति सेट के हिसाब से लाकर पुलभट्टा सिरौलीकला किच्छा क्षेत्र में पांच सौ रुपये प्रति सेट के हिसाब से बेचकर दो सौ रुपये एक सेट में मुनाफा कमाता है।
ये पुलिस टीम में शामिल
पुलिस टीम में एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट,