लखनऊ: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश से कई तरह की दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, वही इस बीच पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक ग्राम प्रधान के पति की शुक्रवार को कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि यह घटना यहां के सराय लखनसी इलाके में बदुगोडम गांव में घटी। पुलिस ने कहा कि पीड़ित शैलेन्द्र यादव की पहचान हिस्ट्रीशीटर के रूप में हुई थी और उसके खिलाफ 10 आपराधिक मामले लंबित थे।
उन्होंने बताया कि यह घटना यहां के सराय लखनसी इलाके में बदुगोडम गांव में घटी। शैलेंद्र यादव को गांव में बंती सिंह, सत्यम सिंह और शिवा ने गोली मार दी थी। पुलिस अधीक्षक सुशील धुले ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया और वहां मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एक अभियान शुरू किया है।