पुडुचेरी विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को पुडुचेरी में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र जारी किया। बता दें कि यहां छह अप्रैल को 30 सीटों के लिए मतदान होना है।

बताया जा रहा है कि पुडुचेरी के घोषणापत्र के लिए बीजेपी ने 50 हजार लोगों से उनकी राय मांगी थी जिस पर विचार विमर्श करने के बाद घोषणापत्र जारी किया गया है. प्रदेश में 6 अप्रेल को वोटिंग होने वाली है, ऐसे में बीजेपी पूरे जोर-शोर से यहां चुनाव प्रचार में लगी हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को पोल-बाउंड पुडुचेरी में एक रैली को संबोधित करेंगे. बीजेपी नेता आर एमबलम सेल्वम (R Embalam Selvam ) ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि चुनावी रैली यहां पुडुचेरी-मुदलियारपेट मार्ग पर स्थित एएफटी मिल में शाम 4 बजे होगी.

बीजेपी एनआर कांग्रेस और अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. यह दूसरी बार है जब मोदी पुडुचेरी विधानसभा चुनाव से पहले यहां का दौरा करेंगे. मोदी ने 25 फरवरी को एक जनसभा को संबोधित किया था.

पुडुचेरी में फिलहाल राष्ट्रपति शासन लागू है. इससे पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी और मुख्यमंत्री वी नारायणसामी थे. हालांकि पिछले दिनों कई कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी.

इसके बाद उपराज्यपाल ने राज्य सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया था. वहीं नारायणसामी सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए और उनकी सरकार गिर गई और इसके साथ ही प्रदेश में लंबे समय से चल रही राजनीतिक खींचतान का अंत हो गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com