पीस पार्टी ने निषाद पार्टी, वंचित समाज पार्टी और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के साथ मिलकर नेशनल प्रोग्रेसिव एलायंस बनाने की घोषणा की है। पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ. अय्यूब खान ने कहा कि एलायंस का मकसद भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है। सपा-बसपा, कांग्रेस से उनकी कोई लड़ाई नहीं है।
डॉ. अय्यूब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस, सपा-बसपा यदि भाजपा को हराने की मंशा रखती हैं तो सबको साथ आना पड़ेगा। उन्होंने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद, वंचित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम करन कश्यप और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह लोधी के साथ मिलकर मुस्लिम, दलित, पिछड़ों और उपेक्षितों के हक के लिए लड़ाई लड़ने की घोषणा की।
डॉ. अय्यूब बोले, ‘मैं जुलाहा जाति से हूं’
डॉ. अय्यूब ने कहा, मैं जुलाहा जाति से हूं। संविधान ने हमें अनुसूचित जाति में रखा है, लेकिन 10 अगस्त 1950 को मुसलमान होने के कारण अनुसूचित जाति से निकालकर पिछड़ा वर्ग में रख दिया गया। इसी तरह निषाद-कश्यप समाज को भी संविधान ने अनुसूचित जाति में जगह दी थी लेकिन शासन ने उन्हें भी पिछड़े वर्ग में रख दिया।