दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. सिडल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 11 साल का रहा. 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 30.66 की औसत से 221 विकेट चटकाए. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट इसी साल इंग्लैंड में एशेज सीरीज के अंतिम टेस्ट (द ओवल) में खेला था.

सिडल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए स्क्वॉड में जगह दी गई थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. इसके बाद ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया.
पीटर सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम जाकर साथी खिलाड़ियों को अपने फैसले के बारे में बताया. सिडल ने इस साल एशेज बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड में अहम भूमिका निभाई थी.
सिडल ने 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट चटकाए, जिसमें आठ बार पांच विकेट हॉल शामिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर हैं. उन्होंने 2010 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 26वें जन्मदिन पर यादगार टेस्ट हैट्रिक बनाई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal