ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को विश्व कप 32वें मैच में 64 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद सेमीफाइनल की रेस बिल्कुल खुल-सी गई है। इंग्लिश टीम, जो कि सेमीफाइनल की दावेदार मानी जा रही थी, उसके लिए अब राह मुश्किल हो गई है। अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड की टीम को बाकि दोनों बचे हुए मैच जीतने पड़ेंगे। लगातार मिल रही हार के बाद से इंग्लैंड टीम को आलोचना झेलने पड़ रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इयोन मॉर्गन की आलोचना करते हुए, उन्हें कमजोर बताया है।
ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पीटरसन ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिचेल स्टॉर्क की पहली गेंद पर कप्तान इयोन मॉर्गन जिस तरीके से स्क्वायर लेग की ओर गए, यह उनकी तकनीकी कमजोरी को बताता है। इससे पता चलता है कि आने वाला समय टीम के लिए कितान मुश्किल होने वाला है। मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने आज तक इतनी आसानी से अपनी कमजोरी दिखाने वाला कप्तान नहीं देखा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 281 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाजी बिखर गई। टीम ने शुरुआती तीन विकेट 20 रन के अंदर गंवा दिए। कप्तान मॉर्गन भी सिर्फ चार ही बना सके। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ बेन स्टोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी। उन्होंने 115 गेंदों में 89 रन बनाए। वह टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड का अगला मैच भारत से होने वाला है। यह मैच 30 जून को बर्मिंघम में खेला जाएगा।