पीएम मोदी बोले, देश का बचपन कमजोर होगा, तो विकास की गति धीमी हो जाती…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम का आयोजन फाउंडेशन की ओर से 3 अरबवीं थाली परोसे जाने के अवसर पर किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ‘बाहुबली’ फिल्‍म के कुछ सदस्यों सहित शेफ संजीव कपूर भी मौजूद हैं। इस्‍कॉन के रणनीतिक प्रमुख नवीन नीरद दास ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब और कमजोर तबके के करीब 20 बच्‍चों को खाना परोसेंगे। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी सहित अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद होंगी। दास ने बताया कि राजामौली हमारे शुभचिंतकों में से एक हैं। वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन बाहुबली फिल्‍म के कुछ सदस्‍य कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि ‘बाहुबली’ फिल्‍म के निर्देशक एसएस राजामौली अक्षय पात्र फाउंडेशन के गुडविल एम्‍बेसेडर हैं।

इस समय अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन परोसना चुनौती थी। इस काम में अक्षयपात्र जुटा हुआ है। देश का बचपन कमजोर होगा, तो विकास की गति धीमी हो जाएगी: पीएम मोदी

अब बदली परिस्थितियों में पोषकता के साथ, पर्याप्त और अच्छी गुणवत्ता वाला भोजन बच्चों को मिले, ये सुनिश्चित किया जा रहा है। इस काम में अक्षय पात्र से जुड़े आप सभी लोग, खाना बनाने वालों से लेकर खाना पहुंचाने और परोसने वाले तक के काम में जुटे सभी व्यक्ति देश की मदद कर रहे हैं: PM

आज थोड़ी देर बाद मुझे कुछ बच्चों को अपने हाथ से खाना परोसने का अवसर मिलने वाला है। जितनी थालियां परोसी जाएंगी, उसमें से एक थाली 3 अरबवी है। जैसा कि यहां बताया गया है कि 1500 बच्चों से ये अभियान शुरु हुआ था और आज 17 लाख बच्चों को पोषक आहार से जोड़ रहा है: PM

पीएम मोदी के कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। पहले हेलीकॉप्टर से आना था। अब सड़क रास्ते से पहुंच रहे हैं।

प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी सुबह हेलीकॉप्‍टर से वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर पहुंचेंगे। कार्यक्रम सुबह करीब 11.30 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम से जुड़ी एक पट्टिका का अनावरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि वृंदावन में अक्षय पात्र की आधुनिक रसोई है। प्रधानमंत्री यहीं पर पका खाना बच्चों को परोसेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शहर एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए हैं। आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग अक्षय पात्र के सभी 42 केंद्रों पर की जायेगी। अक्षय पात्र के अधिकारी ने बताया कि संस्था ने 2012 में 1 अरबवीं और 2016 में 2 अरबवीं थाली परोसी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com