पीएम मोदी पहली बार मध्य प्रदेश में करेंगे रात्रि विश्राम

भोपाल : 23-24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री 23 फरवरी को भोपाल पहुंचकर भाजपा विधायकों, सांसदों और मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और राज्यपाल निवास में रात्रि विश्राम करेंगे। 23 फरवरी को ही वे छतरपुर के बागेश्वर धाम जाएंगे, जहां वे अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखने के समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद, उसी दिन उनका राजधानी भोपाल पहुंचने का कार्यक्रम है, जहां वे वरिष्ठ भाजपा नेताओं, सांसदों और राज्य विधायकों को संबोधित करेंगे।

यह महत्वपूर्ण सभा भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर के परिसर में होगी और करीब दो घंटे चलेगी। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मंत्रियों और विधायकों के साथ इस तरह की सीधी चर्चा करेंगे। साथ ही उनके साथ डिनर करेंगे।

24 फरवरी को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ओपन एयर म्यूजियम की पृष्ठभूमि में आयोजित शानदार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन करेंगे। यहां वह देश और दुनिया के विभिन्न कोनों से आए समझदार निवेशकों की एक सभा को संबोधित करेंगे। वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2025 का भव्य शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होगा, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को समापन सत्र में भाग लेंगे और संबोधित करेंगे। भाजपा की राज्य इकाई के एक पदाधिकारी ने कार्यक्रमों की पुष्टि की है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है।

भाजपा सूत्रों और सरकार के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिखर सम्मेलन स्थल पर सावधानीपूर्वक तैयार किए गए एमपी एक्सपीरियंस जोन का निरीक्षण करेंगे, जो मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, इसके विकासात्मक कदमों और भविष्य की प्रगति के संभावित रास्तों को प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। राज्य ने नए बुनियादी ढांचे का बीड़ा उठाया है, खासकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी जैसे उभरते उद्योगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए। जीआईएस 2025 को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि अधिकारियों को नए पंजीकरणों पर रोक लगानी पड़ी।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जीआईएस 2025 को ‘निवेश का कुंभ’ बताया है, जो निवेशकों के लिए शुरुआती लाभ उठाने का एक अनूठा अवसर है। 2014 में इंदौर में पहले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की पहली उपस्थिति ने उन्हें राज्य से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने का आग्रह करते हुए देखा। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों से मध्य प्रदेश की छिपी हुई संभावनाओं का पता लगाने का आह्वान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com