पीएम मोदी ने जापान में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच गिनाई उपलब्धियां

दो दिन की जापान यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी जापान में बसे भारतीयों के सामने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक बड़े बदलाव हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत व्‍यापक बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इस समय हमारे देश में 1 जीबी इंटरनेट कोल्‍ड ड्रिंक की एक छोटी बॉटल से भी सस्‍ता है.

प्रधानमंत्री ने प्रवासी भारतीयों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा आप सभी दीपावली के दीपक की तरह से पूरी दुनिया को अपने प्रकाश से प्रकाशित कर देश का नाम ऊंचा करें. प्रधानमंत्री मोदी भारत-जापान के बीच 13वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने टोक्‍यो पहुंचे है. आड सम्मेलन का दूसरा और आखिरी दिन है.

भारत में कोल्ड ड्रिंक से भी सस्ता है 1GB डाटा
प्रधानमंत्री ने कहा ‘भारत में 100 करोड़ मोबाइल फोन धारक हैं और हमारे देश में 1 जीबी डेटा कोल्‍ड ड्रिंक की एक छोटी बॉटल से भी सस्‍ता है. हमने बहुत ही कम खर्च में चंद्रयान और मंगलयान अंतरिक्ष में भेजा, अब 2022 तक भारत गगनयान भेजने की तैयारी में जुटा है. ये गगनयान पूरी तरह से भारतीय होगा और इसमें अंतरिक्ष जाने वाला भी भारतीय होगा.’

डिजिटल इंडिया की उपलब्धियां भी गिनाईं
प्रधानमंत्री ने सरकार की ओर से चलाई जा रही डिजिटल इंडिया मुहिम की भी उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा, ”’भारत आज व्‍यापक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. जनधन, आधार और मोबाइल, यानि JAM से जो पारदर्शिता भारत में आई है, उससे अब दुनिया के दूसरे विकासशील देश भी प्रेरित हो रहे हैं. भारत में बनाए गए इस सिस्टम की स्टडी की जा रही है. इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्‍शन की हमारी आधुनिक व्यवस्था, जैसे भीम एप और रूपे कार्ड इनको लेकर भी दुनिया के अनेक देशों में उत्सुकता है.’

आबे ने मोदी को चॉपस्टिक से खाना सिखाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने विश्वनीय दोस्त बताया है. दोनों नेताओं के बीच की यह दोस्ती नजर भी आ रही है. जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपने दोस्त मोदी का दिल खोलकर स्वागत करते हुए पहले तो उनको लेने एयरपोर्ट पहुंचे और उसके बाद दोनों नेता रोबोट बनाने वाली फैक्ट्री में साथ दिखे.

वहीं यामानाशी में आबे ने पीएम मोदी के लिए शाही डिनर का आयोजन भी किया. गपशप के साथ ही शिंजो आबे ने पीएम मोदी को चॉपस्टिक से जापानी खाना खाने का तरीका भी सिखाया. इस दौरान मोदी ने उनको स्फटिक के कटोरे और मिर्जापुर की दरियां तोहेफे में दी. इसके बाद दोनों नेता साथ में ट्रेन से टोक्यो के लिए रवाना हुए. टोक्यो में आज आज भारत-जापान के बीच शिखर बैठक होगी, इसमें सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा होगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com