नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में सेना के शिविर पर हुए तालिबान आतंकवादियों के हमले की शनिवार को निंदा की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “मजार-ए-शरीफ में हुए इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। हमारी प्रार्थनाएं एवं संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने इस जघन्य कृत्य में अपनों को खोया है।”

अफगानिस्तान में सेना के कैंप पर हमले 80 से ज्यादा लोगों की मौत
अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मजार-ए-शरीफ के सबसे बड़े सैन्य शिविरों में से एक 209 शाहीन कॉर्प्स आधार शिविर पर हुए हमले में 80 से ज्यादा लोगों की जान गई है, जिनमें से अधिकांश सैन्यकर्मी हैं। आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में करीब 70 लोग घायल हुए हैं। 10 तालिबान आतंकवादी भी मारे गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal