पीएम मोदी के विदेश दौरों का सीधा फायदा टूरिज्म इंडस्ट्री को हुआ है। टूरिस्ट मिनिस्ट्री की मानें तो पीएम दो साल में जिन देशों में गए, वहां से आने वाले टूरिस्ट्स की तादात में 40% तक की बढ़ोतरी हुई है।
पाकिस्तान, चीन, ईरान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान से भी टूरिस्ट आ रहे हैं। सबसे ज्यादा 77% बढ़ोतरी तुर्कमेनिस्तान से देखी गई है। मोदी ने दिसंबर में पाकिस्तान का दौरा कर सबको चौंका दिया था। तब से अब तक पाकिस्तान से करीब 1.25 लाख टूरिस्ट भारत घूमने आ चुके हैं। बता दें कि मोदी अब तक 53 देशों का दौरा कर चुके हैं।
किस देश से कितने फीसदी बढ़ोतरी हुई
टूरिस्ट मिनिस्ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, मोदी के पाकिस्तान दौरे के बाद वहां से भारत आने वाले टूरिस्ट्स की संख्या 30% बढ़ी है। पहले जहां टूरिस्ट की तादाद 96,434 थी। अब 2016 में बढ़कर 1,24,924 हो गई है।
देश बढ़ोतरी
तुर्कमेनिस्तान 76.76%
उज्बेकिस्तान 40.17%
ईरान 33.04%
पाकिस्तान 29.54%
नेपाल 22.39%
बांग्लादेश 20.30%
भूटान 19.27%
मॉरीशस 16.42%
चीन 13.98%
5 साल में विदेशी पर्यटक 27% और उनसे कमाई दोगुना बढ़ी
– साल 2015 में देश में 80 लाख से ज्यादा फॉरेन टूरिस्ट आए हैं।
– यह 2014 की तुलना में करीब 3.5 लाख ज्यादा है।
– इन पांच सालों में सरकार को टूरिज्म से कमाई दोगुनी हुई है।
साल फॉरेन टूरिस्ट कमाई (करोड़ रुपए)
2015 80,27,133 1,35,193
2014 76,79,099 1,23,320
2013 69,67,601 1,07,671
2012 65,77,745 94,487
2011 63,09,222 77,591
तीन दिन का टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट 21 सितंबर से
– टूरिज्म में विदेशी इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के लिए 21 सितंबर से तीन दिन का ‘इन्क्रेडिबल इंडिया टूरिज्म इन्वेस्टर्स समिट’ होगा।
– इससे 50 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट आने की उम्मीद है। इसमें 70 से ज्यादा कंपनियों के 144 इन्वेस्टर्स शामिल होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
