एक तरफ देश में जहां नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध-प्रदर्शन चल रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में हिंसा भड़क गई. वहीं, एक भारतीय दुनिया को भाईचारे का संदेश देने के लिए बाइक से विश्व तिरंगा यात्रा पर निकलेगा.
मथुरा के सिद्ध गांव निवासी अभिषेक कुमार शर्मा तिरंगा लेकर दुनिया के 51 देशों की यात्रा करेंगे. इसकी टैगलाइन ‘जय हिंद’ होगी. इस दौरान अभिषेक बाइक से अकेले लगभग एक लाख किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. इसमें लगभग 15 महीने का समय लगेगा.
नई दिल्ली से 21 फरवरी को भारत भ्रमण पर निकले अभिषेक ने देहरादून पहुंचने पर अपनी इस यात्रा की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत लंदन से होगी.
अभिषेक ने बताया कि उन्होंने पूरे यूरोप, नार्थ अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और म्यामांर के भ्रमण का लक्ष्य रखा है.
उन्होंने कहा कि यह यात्रा 4 फेज में होगी. एडवेंचर के शौकीन अभिषेक ने अपनी मौजूदा यात्रा के संबंध में बताया कि वह यात्रा के आठवें दिन देहरादून पहुंचे हैं.
अभिषेक दिल्ली से पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू और हिमाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड पहुंचे, जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अभिषेक के जज्बे की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित भी किया.
इससे पहले भी अभिषेक भारत भ्रमण कर चुके हैं. अभिषेक ने साल 2014 में भारत भ्रमण किया था, जिसे उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के लिए समर्पित किया था. तब अभिषेक ने 56 दिन में जम्मू कश्मीर से कन्या कुमारी की यात्रा पूरी की थी. वह साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे. पीएम मोदी ने उनकी पीठ थपथपाई थी.