पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने विजयवर्गीय

पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेलीकाप्टर के माध्यम से पहले धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर और उसके बाद उज्जैन पहुंचे। इस दौरान विजयवर्गीय ने बाबा महाकाल के दर्शन भी किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की आर्थिक प्रगति के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासतों को भी सहेजने और संवारने का काम किया जा रहा है। हमारे बुजुर्गों ने काफी कठिन समय देखा हैं, जब आक्रांताओं ने हमारे मंदिरों को हानि पहुंचाने का काम किया था। हम सौभाग्यशाली हैं, जो हम हमारे महाकाल बाबा के लोक, भगवान रामलला मंदिर समेत अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का निर्माण होते देख रहे हैं। महाकाल लोक बनने से उज्जैन की अर्थव्यवस्था चार गुना बड़ी है। यह बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रदेश में शुरू की गई पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर कही। 

इससे पहले पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के पहले यात्री बने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हेलीकाप्टर के माध्यम से पहले धार्मिक स्थल ओंकारेश्वर एवं उसके बाद उज्जैन पहुंचे। उनके साथ राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग डॉ प्रतिमा बागरी भी उपस्थित रहे। उज्जैन हेलीपेड स्थल में भी भव्य कार्यकम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री डॉ यादव का आभारी हूं कि उन्होंने श्रद्धालुओं के धार्मिक पर्यटन स्थलों पहुंच को सरल और सहज बनाने का काम किया है। पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ यादव का अभूतपूर्व सौगात है। उन्होंने कहा कि इंदौर ओंकारेश्वर, श्री महाकालेश्वर मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों को एक सर्किट के रूप में तैयार किया जा रहा है। जिससे पर्यटक कम समय में सभी धार्मिक पर्यटन स्थलों तक पहुंच सकेंगे। इसी प्रकार प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों तक सुगम पहुंच के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का भी आज शुभारंभ किया गया है। 

धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुंचेंगे श्रद्धालु  
पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा के तहत मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक केंद्रों तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम होगी। इस सेवा के माध्यम से श्रद्धालु विशेषकर बुजुर्ग, दिव्यांग प्रदेश के दो ज्योतिर्लिंग उज्जैन, ओमकारेश्वर और अन्य धार्मिक स्थलों पर आसानी से पहुंच जाएंगे। योजना के अंतर्गत एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर एवं दो सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर होंगे। एक ट्विन इंजन हेलीकॉप्टर भोपाल में तथा एक-एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर इंदौर तथा उज्जैन में होंगे। बुकिंग मध्य प्रदेश टूरिज्म के पोर्टल, मेक माय ट्रिप, अगोड़ा इत्यादि से ऑनलाइन की जा सकेगी।

बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर उन्हें दंडवत प्रणाम किया। राज्यमंत्री कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेंद्र शिवाजी पटेल, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग डॉ प्रतिमा बागरी ने भी भगवान महाकाल के दर्शन किए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com